यथादृश्य सम्पादिका/प्रवेशद्वार/सहायता
यथादृश्य सम्पादिका प्रवेशद्वार |
---|
साधारण |
जानकारी |
चलाने में सहायता |
यथादृश्य सम्पादिका के तैनात-कार्य की सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक है वो बदलाव जो परियोजना पर कई सहायता पृष्ठों पर किए जाने पड़ेंगे। सालों से स्वयंसेवकों ने नए सम्पादकों की विकि मार्कअप भाषा को समझने में मदद करने के लिए सामग्री बनाई है। बदकिस्मती से, इस नए सम्पादन मंच को अब नए सहायता पृष्ठों की ज़रूरत है। काफ़ी सारा प्रलेख स्रोत एडिटर के लिए लिखा गया है, जो नए सम्पादकों को अब डिफ़ॉल्ट से नज़र नहीं आएगा।
हर विकिपीडिया को इसपर काम करना होगा; सामग्री लेने के लिए हम नए सम्पादन इंटरफ़ेस के बारे में बने सदस्य गाइड को सुझाएँगे। साथ ही, अगर आपके समुदाय में सहायता पृष्ठों को अपडेट करने का कार्य पूरा कर लिया है, सदस्य गाइड को भी अनुवादित करके अलग-अलग परियोजनाओं पर एकीकृत करने का एक काम है। अगर आपको हमारे कुछ छोटे विकियों में से किसी की भाषा आती है, हमें आपकी मदद चाहिए!