Jump to content

Topic on Talk:Sysadmin hub/fa

श्री बालाजी जागरण 17 अक्टूबर 2017 अनूप जागरण पार्टी (दिल्ली वाले)

1
Summary by श्री भूमेश्वर मदिंर युवा समिति

श्री भूमेश्वर मदिंर की स्थापना सन् 1992 में लखनऊ के ग्राम - थर, पोस्ट - मौंदा निकट T.S.M हॉस्पिटल अमौसी रेलवे स्टेशन के पास हुआ था यह प्राकृतिक शिव लिंग है इसे गाँव की सड़क की खुदाई में पाया गया था ईसे गांव की सड़क में कर रहे व्यक्ति मुनेशवर जी को मिली थी जो उनके फावड़े से टकराई तो अचानक रंग -बिरंगी हो गई और ईस तरह होते हुए देखकर मुनेशवर जी डर गये और गांव वालों को खबर दी देखते ही देखते भीड़ ईकठी हो गई तभी वहां गांव के एक सज्जन व्यक्ति रामकृपाल यादव (भगत जी) पहुंचे और पंडित जी को बुलाकर वह शिवलिंग की स्थापना की गई और मदिंर का निर्माण किया और यहां मिला भी लगता है यहाँ पर दुर- दुर के सराधालू दर्शन को आने लगे और अनके बिगडे काम बनने लगे तब इस मदिंर पर हर साल मिला लगता है

श्री भूमेश्वर मदिंर युवा समिति (talkcontribs)

श्री भूमेश्वर मदिंर युवा समिति अध्यक्ष योगेंद्र यादव